उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हैं डेढ़ लाख किसान - jaunpur farmers

यूपी के जौनपुर में किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और किसान लगातार कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि उपनिदेशक ने बताया कि डेढ़ लाख बचे किसानों को योजना के लाभ की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही किसानों को इसका लाभ मिल जाएगा.

किसान नंदलाल मौर्या

By

Published : Aug 30, 2019, 1:13 PM IST

जौनपुर: सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है और इस योजना में किसानों को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपये मिल रहे हैं. वहीं जनपद में 6 लाख 55 हजार किसानों को इस योजना के लिए पात्र माना गया है. जिनमें से कृषि विभाग ने साढे पांच लाख किसानों का पंजीकरण भी किया है. पंजीकृत किसानों में से चार लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है, जबकि अभी भी डेढ़ लाख किसान इस योजना के लाभ पाने से वंचित रह गए हैं और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.

संवाददाता ने किसानों और कृषि उपनिदेशक से ली मामले की जानकारी.

डेढ़ लाख किसानों को नहीं मिला 'किसान सम्मान निधि' का लाभ
किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है और इस योजना के माध्यम से जहां किसानों को सरकार 3 किस्तों में 6,000 की मदद पहुंचा रही है. वहीं जौनपुर में अभी भी इस योजना का लाभ पाने से डेढ़ लाख किसान वंचित रह गए हैं. वहीं यह किसान परेशान हैं और इस योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. कई ऐसे किसान हैं जो कृषि विभाग का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. वहीं अधिकारी भी इनको लाभ दिला पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में किसानों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: सरकार का किसानों को तोहफा, 60 साल की उम्र में मिलेगी 3000 की पेंशन

किसान नंदलाल मौर्या ने बताया कि अभी तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है और हम बार-बार कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, हमें बोला गया कि हमारा बैंक खाता सही नहीं है, जिसके बाद हमने खाता भी सही करा लिया है, फिर भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

अभी सवा चार लाख किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है, जबकि कुल पंजीकृत साढ़े पांच लाख किसान पंजीकृत हैं. डेढ़ लाख बचे किसानों को योजना के लाभ की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही किसानों को इसका लाभ मिल जाएगा.
जयप्रकाश, कृषि उपनिदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details