उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः बढ़ी हुई बिजली की दरों पर ग्रामीणों ने जताया विरोध - बड़ी हई बिजली की दरों से ग्रामीणों परेशान

उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 8 से 12 फीसदी तक बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. सरकार के इस फैसले का अब लोग खुलकर के विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीण .

By

Published : Sep 13, 2019, 2:57 PM IST

जौनपुरःदेश में बढ़ी हुई बिजली की दरों से किसानों को कॉमर्शियल और औद्योगिक उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 फीसदी तक का इजाफा किया है. इन बढ़ी हुई दरों से सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं. इसको लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ेंः-लखनऊ: बढ़ी हुई बिजली की दरों पर किसानों ने राज्य सरकार को दी चेतावनी

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बिजली का तगड़ा झटका
प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों और आम जनता को बिजली का तगड़ा झटका दिया गया है. किसानों ने बताया कि पहले ही बिजली के बिल से वे परेशान थे. अब 12 प्रतिशत तक के इजाफे के बाद किस तरीके से बिजली के बिल का भुगतान किसान और गरीब व्यक्ति कर पाएगा. सरकार का यह फैसला सही नहीं है. पहले बिजली की बुनियादी समस्याओं को ठीक करना चाहिए. वहीं ग्रामीणों को बिजली की मिल रही विशेष रियायत भी कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details