जौनपुर: जिले में बुधवार को एपीडा के तहत डीएम सभागार में किसानों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के फायदे बताए गए. जिले में पैदा हो रही सब्जियों को जैविक तरीके से उगाया जाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे किसानों की आय में इजाफा होगा.
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ एपीडा ने भी किसानों का साथ देने का वादा किया है. जिस तरह वाराणसी से मिर्च की पैदावार को खाड़ी देशों तक भेजा जा रहा है, उसी तरह जौनपुर से भी सब्जियों को जैविक तरीके से पैदा करके विदेशों में भेजा जाए. इससे किसानों की आय में इजाफा होगा. एपीडा के तहत किसानों की एक बैठक में जैविक तरीके से खेती के फायदे बताए गए. इस बैठक में किसानों ने अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए.