जौनपुर: सोशल मीडिया पर जौनपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद परिजन ही शव का अंतिम संस्कार करते दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की शिकायत जिलाधिकारी से की है.
103 लोगों की हो चुकी है मौत
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना से कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी निवासी उदय जायसवाल की बीते तीन अप्रैल को कोरोना के चलते मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :जौनपुर में कोरोना का कहर जारी, 2 की मौत