उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी वर्दी में फर्जी वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने नीली बत्ती कार के साथ किया गिरफ्तार - Fake recovery in uniform in Jaunpur

खाकी वर्दी में फर्जी वसूली करने वाला युवक को पुलिस ने नीली बत्ती कार और फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

Etv Bharat
खाकी वर्दी में फर्जी वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:06 PM IST

जौनपुर: जिले के खेतासराय पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार पर नीली बत्ती लगी आती दिखी. पुलिस ने रोका तो उमेश यादव नामक युवक कार से उतरते ही पुलिस पर रौब झाड़ने लगा. पुलिस ने जब आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया. युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रात में वह ट्रकों से अवैध वसूली करता था और क्षेत्र में भी लोगों पर वर्दी का रौब झाड़ता था. आरोपी के पास से एक कार, वर्दी, खाकी वर्दी, फर्जी आई कार्ड, मुहर सहित तमाम कागजात पुलिस ने बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-डाक्टर की हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट काटकर पत्नी को किया था कोरियर, आरोपी युवती को मिली जमानत

सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि खेतासराय पुलिस बीती रात वाहन चेकिंग में व्यस्त थी, तभी एक स्विफ्ट डिजायर में नीली बत्ती लगी हुई कर आई. पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो पुलिस पर ही रोब झड़ते हुए एक युवक कार से नीचे उतरा. जब पुलिस ने कड़ाई से युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश यादव निवासी मवई थाना खेतासराय बताया. पुलिस ने युवक के पास से खाकी वर्दी, सज्जा सहित, पुलिस का आई कार्ड,कुछ जरूरी दस्तावेज,मोहर सहित कुछ नगदी और मोबाइल बरामद किया है. आरोपी युवक रात में ट्रैकों से अवैध वसूली करता था. पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

यह भी पढ़े-दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला, हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details