जौनपुरःशहर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार अवधेश मिश्रा. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि वे बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन बिहार में भोजपुरी फिल्मों के लिए अभी न तो फिल्म सिटी है और न ही कोई प्रयास किया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी से लेकर इंस्टीट्यूट तक खोले जाने का काम शुरू हो चुका है.
भोजपुरी फिल्मों में नहीं एलबम में है अश्लीलता- अवधेश मिश्रा - jaunpur news
जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार अवधेश मिश्रा. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर वह चिंतित हैं और एक मजबूत सेंसर बोर्ड की मांग कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों में खलनायक के रूप में चर्चित कलाकार अवधेश मिश्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अब तक 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ने देश को बहुत से भोजपुरी कलाकार दिए हैं. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर वह चिंतित हैं और एक मजबूत सेंसर बोर्ड की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड जब मजबूत रहेगा तभी जाकर भोजपुरी एलबम में अश्लीलता रुकेगी. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी फिल्म में अश्लीलता कम है, बल्कि भोजपुरी एलबम में ज्यादा है. लोग जल्दी मशहूर होने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन लोगों को ऐसे फिल्मों और गानों से परहेज करना चाहिए.
अवधेश मिश्रा ने बताया उत्तर प्रदेश में सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के द्वारा फिल्म सिटी और फिल्म इंस्टीट्यूट बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों और एलबम में फूहड़ता के सवाल पर बोला लोग जल्दी फेमस होने के लिए ऐसे एलबम का सहारा लेते हैं. लोगों को ऐसी फिल्मों और गानों को नहीं देखना चाहिए. उन्होंने बताया कि मेहंदी लगा के रखना फिल्म से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की और फिर कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.