उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की प्रवक्ता की तरह बोल रही हैं मायावती: नदीम जावेद - नदीम जावेद ने ईटीवी भारत से की बातचीत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने कुछ खास मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने लॉकडाउन गलत तरीके से लागू करने और प्रियंका गांधी से बंगला खाली कराने जैसे मुद्दों पर बात की.

नदीम जावेद ने ईटीवी भारत से की बातचीत
नदीम जावेद ने ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : Jul 8, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:37 PM IST

जौनपुर: जिले में आम जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के नेताओं को गलत तरीके से प्रताड़ित करने का काम कर रही है. बुधवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने कुछ खास मुद्दों पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

नदीम जावेद ने ईटीवी भारत से की बातचीत

उन्होंने बताया कि देश में लॉकडाउन ही गलत तरीके से किया गया है, जिसकी पूरे विश्व में आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन करने से पहले कामगारों और श्रमिकों को दूसरे राज्यों से निकाल लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और लॉकडाउन लगा दिया गया. बाद में जब उन्हें वहां से निकाला गया तो देश में कोरोना वायरस की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. उन्होंने कहा कि मदद के नाम पर भी आम जनता को कुछ खास नहीं मिल रहा है.

रेलवे में हो रहे निजीकरण का किया विरोध

नदीम जावेद ने रेलवे में हो रहे निजीकरण का विरोध किया और कहा कि देश में आज नीतियां कुछ औद्योगिक घरानों में तय होती हैं, जिसको सरकार केवल लागू करने का काम करती है. उन्होंने सबसे बड़ा हमला मायावती पर बोला और कहा कि मायावती आजकल भाजपा की प्रवक्ता की तरह बोल रही हैं और उनका ट्वीट भी भाजपा के कार्यालय में ही लिखा जाता है. उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रदेश में 4 दल नहीं, बल्कि 3 दल ही रह गए हैं, क्योंकि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बयान और उनके ट्वीट भाजपा के प्रवक्ता की तरह सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह दबाव में हैं, क्योंकि उनके गलत कामों को दिखाकर सीबीआई और ईडी का डर उन्हें दिखाया जा रहा है. इन्हीं सब वजहों से वह इन दिनों भाजपा का गुणगान कर रही हैं.

भाजपा विपक्षियों की आवाज दबाने का कर रही काम

नदीम जावेद ने बताया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इन दिनों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश देखकर यही लगता है कि आने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य लड़ाई होगी. वहीं उन्होंने गलवान में भारतीय भूभाग में चीनी सेना के घुसने और झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला 59 चीनी ऐप बंद करने को हास्यास्पद बताया.

उन्होंने कहा कि यह सरकार को पहले ही देखना चाहिए था कि यह एप्स किस तरह हमारी निजता का हनन कर रहे हैं, क्योंकि इनको इजाजत देने का काम भी सरकार का ही है. नदीम जावेद ने कहा कि आज जब कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का खुलकर विरोध कर रही है तो भाजपा उनकी नेता प्रियंका गांधी से बंगला खाली करा रही है, उनकी एसपीजी सुरक्षा को हटा दिया जाता है. नदीम जावेद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों भाजपा केवल विपक्षियों की आवाज दबाने का काम कर रही है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details