जौनपुर : 1 अप्रैल के दिन से पूरे प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई. वहीं इस बार आबकारी विभाग में शराब निकासी की व्यवस्था भी पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है. पहली बार लागू हुई इस ऑनलाइन व्यवस्था की खामी भी देखने को मिली. पहले ही दिन सर्वर ने विभाग को खूब रुलाया. पूरे दिन शराब निकासी के लिए गोदाम पर जिले भर के लाइसेंसी लगे रहे, लेकिन सर्वर काम न करने की वजह से निकासी नहीं हो पाई.
जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार.
योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है. एक अप्रैल से इस आबकारी नीति में पूरी व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई है.आबकारी विभाग में अब शराब की निकासी भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी,लेकिन पहली बार हुई इस ऑनलाइन व्यवस्था पहले ही दिन ध्वस्त हो गई.पूरे दिन जिले के लाइसेंस धारी शराब निकासी के लिए लाइनों में लगे रहे, लेकिन सर्वर न काम करने की वजह से निकासी नहीं हो पाई.
आज दूसरे दिन सुबह से ही निकासी के लिए लाइसेंस धारी परेशान है. लेकिन सर्वर का वही हाल है. पहले ही दिन जौनपुर में सर्वर के काम न करने की वजह से निकासी नहीं हो पाई, जिसकी वजह जिले के अधिकतर शराब की दुकानें बंद रही. दुकानों के बंद रहने से विभाग को एक करोड़ की राजस्व का नुकसान भी हुआ है. यही हाल आज दूसरे दिन भी रहा तो विभाग का नुकसान और बड़ा हो जाएगा.
आबकारी विभाग के लाइसेंस धारी संजय मिश्रा ने बताया कि शराब निकासी के लिए वह लोग पूरे दिन परेशान है, लेकिन निकासी नहीं हो पाई. सर्वर काम न करने की वजह से दुकानें पूरे दिन बंद रही.
जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया सर्वर न काम करने की वजह से निकासी नहीं हो पा रही है. विभाग को अवगत करा दिया गया है. वहीं जिले में दुकानें बंद रहने से लगभग एक करोड़ के राजस्व का नुकसान भी हुआ.