जौनपुर: त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग में 14 से 28 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के 6 तहसीलों में पुलिस प्रशासन और आबकारी की संयुक्त टीम बनाकर जांच की जा रही है. इसके तहत अब तक 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी. अभियान का उद्देश्य है कि त्योहार के मद्देनजर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग और जहरीली शराब न बेची जाए. जनपद के 6 तहसीलों में आबकारी इंस्पेक्टर निगरानी कर रहे हैं.
जनपद में दीपावाली त्योहार को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निगरानी की जा रही है. आबकारी विभाग द्वारा सभी इंस्पेक्टर को अलर्ट किया गया है कि त्योहार पर किसी तरह की जहरीली शराब की बिक्री किसी भी दुकान से न हो सकें. विभाग के द्वारा अपने प्रवर्तन अधिकारी एवं मुखबिरों को सचेत रहने और निगरानी रखने का आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं: दिवाली पर सावधान: मिलावटी मिठाइयों की पहचान करने के लिए अपनाएं ये तरीके
जनपद में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर 6 तहसीलों पर काम किया जा रहा है. आबकारी विभाग द्वारा 14 से 28 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब तक चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
- घनश्याम शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी