उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EVM में खराबी के चलते मतदान में आई रुकावट, प्रशासन ने बदली मशीनें - मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी

छठे चरण के मतदान के दौरान मछलीशहर के एक दरजन से ज्यादा बूथों पर EVM में आई गड़बड़ी. प्रशासन ने EVM और VV पैट बदल कर फिर शुरु कराया मतदान.

एक दिव्यांग ने भी किया मतदान

By

Published : May 12, 2019, 7:19 PM IST

जौनपुर:मछलीशहर में छठे चरण के मतदान शुरू होने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बूथों पर EVM में खराबी की शिकायतें मिली. हालांकि प्रशासन ने कहीं EVM तो कहीं VV पैड बदलकर मतदान फिर से शुरू कराया.

मतदान के दौरान EVM खराब
  • मछलीशहर में छठे चरण के मतदान के दौरान कई जगह EVM में आई खराबी के कारण मतदान में आई रुकावट
  • बूथ संख्या 386 ,244 ,176 ,191 ,143 ,289 ,350 ,386 पर आई थी ईवीएम में खराबी.
  • सूचना मिलने पर प्रशासन ने कहीं VV पैड तो कहीं EVM मशीनें बदलकर मतदान की प्रकिया को आगे बढ़या.
  • इसी दौरान लोगों में मतदान के प्रति उत्साह भी देखने को मिला.
  • मतदान करने पहुंचे एक विकलांग ने ट्रई साइकिल से बूथ पर बहुंचकर मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details