जौनपुर :जिले में नवागत एसपी अजय पाल शर्मा ने निर्देश पर पुलिस लगातार बदमाशाें पर कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की देर रात रामपुर पुलिस ने 2 शातिर लुटेरे और अपहरणकर्ताओं काे मुठभेड़ के दौरान दबाेच लिया. बदमाशाें ने पुलिस पर फायरिंग की. एक गाेली रामपुर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाेनाें बदमाशाें के पैर में गाेली लग गई. पुलिस ने दाेनाें बदमाशाें काे पकड़ लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के नवागत एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने कमान संभालते ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिए थे. शुक्रवार की देर रात रामपुर पुलिस की बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई. एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर 2 लुटेरे कसेरू बाजार की तरफ से रामपुर बाजार होते हुए जौनपुर जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हाे गई. रामपुर पुलिस, बक्शा पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस की टीम कोटिगांव नहर पुलिया के पास पहुंच गई. इसके बाद चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर 2 लाेग कसेरू बाजार से रामपुर बाजार की ओर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे वे भागने लगे. इस पर वे हड़बड़ाहट में गिर गए. दोनों बदमाशाें ने पुलिस पर फायर कर दिया. एक गोली थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी. एक गोली थानाध्यक्ष बक्सा के करीब से निकल गई.