उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के जंगल में देर रात मुठभेड़, पुलिस ने 2 असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार - एसपी सिटी बृजेश कुमार

जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर पिस्टल और देसी तमंचा बरामद किया है. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, इंस्पेक्टर मुठभेड़ में बाल-बाल बचे.

जौनपुर में मुठभेड़
जौनपुर में मुठभेड़

By

Published : Jun 16, 2023, 5:07 PM IST

जौनपुरः जिले की चन्दवक पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 2 असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, इस दौरान बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर चंदवक भी बाल-बाल बचे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, 3 तमंचा और कारतूस बरामद किया.

एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि चंदवक थाना पुलिस और स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को अवैध असलहो की तस्करी की सूचना मिली थी. कुछ अपराधी गोबरा गांव के पास जंगल में अवैध असलहो के साथ मौजूद हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है. सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक चन्दवक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को झाड़ियों में कुछ लोग अवैध असलहों के साथ दिखे.

ये भी पढ़ेंःकार की सीट के नीचे बने चेंबर में रखे थे 4 करोड़ की अफीम, पंजाब ले जाते समय तस्कर गिरफ्तार

एसपी सिटी के अनुसार, पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की गोली एक आरोपी हरिश्चंद्र यादव के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. साथ ही पुलिस ने दूसरे आरोपी अविनाश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से पिस्तौल, देसी तमंचा और बाइक बरामद किया गया. दोनों अपराधी जौनपुर के ही रहने वाले हैं. एसपी सिटी ने बताया कि हरीश चंद्र यादव का काफी लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, अविनाश यादव के ऊपर भी केराकत थाने में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ेंःBahraich Crime News: पुलिस बनकर भाजपा नेता की बहू से दिनदहाड़े सोने का कंगन लूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details