जौनपुर : यूपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत कार्यवाही कर रही है. एसपी डाॅ. अजय पाल शर्मा ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमाम टीमों का गठन किया है. बदलापुर पुलिस व असलहा तस्कर के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना मिली थी कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहगंज रोड पर स्थित सरोखन पुलिया के समीप एक असलहा तस्कर बटाऊबीर शाहपुर की तरफ से अवैध असलहों की ब़ड़ी खेप लेकर कहीं सप्लाई करने की नियत से आ रहे हैं. जिसके बाद बदलापुर पुलिस ने उसी रूट पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर बैठे एक युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जबावी कार्रवाई में एक असलहा तस्कर सन्तोष सिंह मुठभेड़ में घायल हो गया. अभियुक्त संतोष जजौली थाना भीमपूरा जनपद बलिया का रहने वाला है. पुलिस ने घायल संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 4 तमन्चा, तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर , 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर और एक मोटर साइकिल, 1460 रुपये नकदी बरामद की है. इस दौरान एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.