जौनपुर : मतदाताओं को रिझाने के लिए अब कलाकारों का सहारा ले रहे प्रत्याशी - जौनपुर न्यूज
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के नजदीक आते ही प्रचार की गति तेज हो गई है. प्रत्याशी अब इसके लिए कलाकारों का सहारा ले रहे हैं. जौनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह अपनी सभा में हास्य कलाकार और डांस के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.
कलाकारों ने डांस करके जनता से वोट की अपील की
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब केवल 2 दिन बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. जिले में बसपा के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह ने अब चुनाव प्रचार के लिए कलाकारों का सहारा लिया है.
- जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा चुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार जोरों पर है.
- ऐसे में प्रत्याशी जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रहे हैं.
- जौनपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुंबई के हास्य कलाकार और डांस के कलाकारों का सहारा लिया है.
- वह सभाओं की बजाय इन कलाकारों से अपनी चुनावी घोषणाओं को जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.
- मतदाता भी इन कलाकारों के जरिए चुनाव में अपना अच्छा मनोरंजन कर रहे हैं.