उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता - जौनपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार थम गया है. तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें विधानसभा के 3 लाख 65 हजार मतदाता 16 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जौनपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा
जौनपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

By

Published : Nov 2, 2020, 3:32 AM IST

जौनपुर:मल्हनी विधानसभा सीट से विधायक पारसनाथ के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. सीट पर 3 नवंबर को मतदान किया जाना है. वहीं रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. 554 मतदान स्थल पर 3 लाख 65 हजार 013 लोग मतदान कर मल्हनी का विधायक चुनेंगे.

धनंजय सिंह भी मैदान में
मल्हनी के मैदान में बीजेपी की तरफ से मनोज सिंह को उतारा गया है, कांग्रेस ने डॉ. राकेश मिश्रा, बसपा ने जय प्रकाश दुबे और सपा ने पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को मैदान में उतारा है. मैदान में दो बार के विधायक और पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी हैं, जो अन्य प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

सुबह 6 बजे होगा मॉक पोल
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन नवंबर को सुबह 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा, जिसमें 50 वोट पड़ेंगे. काउंटिंग सही आने के बाद सुबह सात बजे से शाम छः तक मतदान किया जाएगा.

दो हेल्प डेस्क की रहेगी व्यवस्था
कोरोना वायरस के कारण इस बार उपचुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान स्थल के बाहर दो हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जिसमें एक कोरोना हेल्प डेस्क और दूसरी सामान्य हेल्प डेस्क रहेगी. संदिग्ध मरीजों को रबड़ पहनाकर उनका मतदान कराया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर कोई संदिग्ध या पाया जाता है तो उसके पीपीई किट पहनाकर शाम को पांच से छह बजे के बीच मतदान कराया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उपचुनाव में मतदान को लेकर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. किसी भी घटना की सूचना मिलने पर 3 मिनट के ही अंदर ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जाएगी.

सुबह पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 तारीख को सुबह शीतला चौकिया मंडी से मतदान कर्मियों की पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान स्थल पर रवाना होगी. मतदान के पश्चात मत पेटी कृषि उत्पादन मंडी में स्थापित स्थान ग्रुप में जमा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details