उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: यूपी डायल 100 की गाड़ी से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

यूपी के जौनपुर में शुक्रवार को पुलिस के गाड़ी की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दरअसल गांव में दो पक्षों के विवाद की सूचना पर डायल 100 आई थी. चालक द्वारा गाड़ी बैक करने के दौरान बुजुर्ग गाड़ी की चपेट में आ गया.

डायल 100 के वाहन से एक वृद्ध की मौत

By

Published : Oct 12, 2019, 2:53 AM IST

जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में यूपी डायल 100 के वाहन से एक वृद्ध की मौत हो गई. एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स लगा दी गई है. एसपी ने मृतक के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कर्रवाई शुरू कर दी है.

यूपी डायल 100 की गाड़ी से बुजुर्ग की मौत.

डायल 100 की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर यूपी डायल 100 पहुंची थी. लोगों ने बताया की यूपी 100 की गाड़ी बैक करने के दौरान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग गाड़ी चपेट में आ गया. बुजुर्ग को आनन-फानन में पुलिस वालों ने अपने गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्यारे गुप्ता और राजकुमार के बीच विवाद होने की सूचना पर डायल 100 पहुंची थी. महादेव यादव गांव में बिजली के मिस्त्री के पास जा रहे थे. इसी बीच डायल 100 का चालक वाहन बैक करने लगा. पुलिस के गाड़ी की चपेट में आकर महादेव गंभीर रुप से घायल हो गये. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आयुर्वेदिक विभाग की बड़ी लापरवाही, पुराने कार्यालय में दवाएं छोड़ चलते बने अधिकारी

बदलापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के मामला है. जहां पीआरवी डायल 100 गाड़ी से एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया. बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई है. परिजन के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शव को पंचनामा करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-रवि शंकर छबि, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details