उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में एहसान कुरैशी ने निर्दलीय प्रत्याशी के लिए रोड शो कर मांगे वोट - ehsan qureshi appealed for vote

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद जनपद में होने वाले छठे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है. मंगलवार को जनपद से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के साथ रोड शो निकाल कर जनता से वोट की अपील की.

एहसान कुरैशी ने निर्दलीय प्रत्याशी के साथ किया रोड शो

By

Published : May 8, 2019, 8:40 AM IST

जौनपुर:जनपद के मछली शहर एवं जौनपुर लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. जहां एक तरफ राष्ट्रीय पार्टियां एवं क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ रोड शो एवं सभा कर रही हैं, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के साथ मंगलवार को रोड शो निकाला और जनता से वोट के लिए अपील की.

अशोक कुमार सिंह का एहसान कुरैशी के साथ रोड शो

  • मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के साथ जौनपुर के शहरों में रोड शो कर वोट मांगे.
  • यह रोड शो 10 किलोमीटर तक का था, जो जनपद के विभिन्न हिस्सों से होकर निकला.
  • प्रत्याशी अशोक कुमार ने बताया कि एहसान कुरैशी उनके बहुत पुराने संबंधी हैं और हमेशा की तरह उनका साथ देते हैं.
  • अशोक कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारे स्कूल कंपनी एवं ऑफिस में कुरैशी जी आते थे और आज हमारे लिए रोड शो कर वोट के लिए अपील की.
    एहसान कुरैशी ने निर्दलीय प्रत्याशी के साथ किया रोड शो

हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने कहा कि यह जनपद राष्ट्रीय एकता की मिसाल है. देश में हर जगह हिंदू-मुस्लिम को लेकर दंगे-फसाद सुनने को मिलते रहते हैं, पर इस शहर में कभी ऐसा सुनने को नहीं मिलता है. ऐसी एकता वाली जगह में शांति के साथ रोड शो निकाला गया और साथ ही लोगों से बहुत प्यार भी मिला.

इस जनपद में कभी हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं सुना. यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं. संस्कृति की रक्षा करने वाला शहर है. अमन और शान्ति के साथ यह मार्च हुआ और बहुत अच्छी रैली हुई.

- एहसान कुरैशी, हास्य कलाकार

मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता का साथ हमेशा रहेगा. जनता मुझे सांसद चुनेगी और मैं जनता के लिए काम करूंगा. जनता की सेवा करना ही मेरा कर्म है.

- अशोक कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details