जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां दुर्गा मंदिर विद्यालय में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य जनपद में शिक्षा का स्तर सुधारना है. दक्षता परीक्षा में कक्षा 5 से 8 तक के छात्र- छात्राओं में हर क्लास के 20 अच्छे बच्चों का चयन किया जाएगा. उन 20 बच्चों को एक-एक साइकिल दी जाएगी. प्रथम पुरस्कार विजेता को दस हजार रुपये दिया जाएगा.
जौनपुर : स्कूली बच्चों की होगी दक्षता परीक्षा, चयनित बच्चे होंगे सम्मानित
जौनपुर जिले के मां दुर्गा मंदिर विद्यालय में रविवार को दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्र- छात्राओं में हर क्लास के 20 अच्छे बच्चों का चयन किया जाएगा. चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चुने गए हर क्लास के 105-105 की परीक्षा जिला स्तर पर रविवार को कराई जाएगी. परीक्षा परिणाम आने के बाद हर क्लास के 20 अच्छे बच्चों का चयन किया जाएगा. उन 20 बच्चों को एक-एक साइकिल दी जाएगी. इसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्र अपने क्लास में टॉप करेगा, उसे 10 हजार का नगद इनाम भी दिया जाएगा.
दूसरे नंबर वाले छात्र को 5 हजार, तीसरे नंबर छात्र वाले को 2 हजार एवं चौथे से दसवें नंबर वाले छात्रों को 1 हजार का इनाम दिया जाएगा. यह सारा प्रोग्राम जन सद्भावना से किया जाएगा. प्रोग्राम के लिए तमाम सामाजिक संगठन एवं लोग सामने आ रहे हैं. प्रोग्राम में छात्र के बाद टीचरों एवं अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा.