उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : 101 संकलिप्त गुल्लक द्वारा मनाया जाता है दुर्गा पूजा

इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां दुर्गा के पंडाल में 101 संकल्पित गुल्लक रखा जाता है. जिसमें अर्जित किए धन से मां की भव्य मूर्ति मंगाई जाती है. पंडाल में चन्द्रयान-2 की सफलता के लिए झांकी सजायी गई है.

संकलिप्त गुल्लक

By

Published : Oct 7, 2019, 4:55 PM IST

जौनपुर : जिले में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. जगह-जगह पंडालों में आदि शक्ति दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थापित करके पूजा अर्चना किया जा रहा है. कोतवाली थाना अंतर्गत एक पंडाल में देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चन्द्रयान -2 की झांकी सजायी गई है. जिसे देखने के लिए लोगों भी भारी भीड़ उमड़ रही है.

जौनपुर में दुर्गा पूजा पर सजा अनोखे तरीके से पंडाल.

नवरात्र स्पेशल -

  • पंडाल में श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति द्वारा 101 संकल्पित गुल्लक रखे जाते हैं.
  • पंडाल में आने वाले भक्त अपनी मर्जी से उसमें कुछ न कुछ राशि चढाते हैं.
  • जो भी राशि उस गुल्लक से मिलती है, उसी से मां की प्रतिमा मंगाई जाती हैं.
  • इस बार मां की 24 फीट ऊंचा मूर्ति स्थापित की गई है.

इसे भी पढ़ें -प्रयागराज: चंद्रयान-2 थीम पर सजा माता का दरबार, मिशन के सफलता की मांगी दुआएं

वैज्ञानिकों को समर्पित यह पंडाल
इस बार श्री महाशक्ति संस्था द्वारा देश को विज्ञानिक समर्पित पंडाल बनाया गया है. जिसमें चन्द्रयान-2 के जीएसएलवी मिसाइल पंडाल में बनाए गए हैं. गौशाला समिति का कहना है कि चंद्रयान-2 अभी तक पूरी तरह असफल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम मां से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश के लिए बने चन्द्रयान को सफल बनाएं और भारत का मान बढ़ाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details