उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवास के नाम पर कर्मचारी ने मांगा पैसा, DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जौनपुर जिले में लाभार्थियों को आवास दिलाने के नाम पर डूडा कार्यालय में तैनात कर्माचारी ने पैसे मांगे. लाभार्थियों की शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कर्मचारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

जिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण.
जिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Jun 4, 2021, 2:12 PM IST

जौनपुर: जिले में लाभार्थियों को आवास दिलाने के नाम पर डूडा कर्माचारी द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया है. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को हटाने का निर्देश दिया है. इस मामले की जांच उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी को सौंपी है.

प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार कम होने का दावा कर रही है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अभी भी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है. ऐसा ही एक मामला जौनपुर के जिला नगरीय विकास अभिकरण से सामने आया है. जिलाधिकारी के ऑफिस से सटे हुए इस ऑफिस से लाभार्थियों द्वारा आवास के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है. यह मामला जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया.

दरअसल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान आवास के लाभार्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि आवास दिलाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. आवास की लाभार्थी आशा देवी, शीला देवी, श्यामा देवी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि डूडा कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संजू देवी द्वारा आवास के नाम पर उनसे पैसा मांगा जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संजू देवी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश पीओ डूडा अनिल वर्मा को दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे

जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी को जांच कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देशित किया है कि लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए. अन्यथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details