जौनपुरः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने जिले के मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से स्टेशन की व्यवस्थाओं की हकीकत के बारे में जाना. साथ ही डीआरएम ने स्टेशन पर व्याप्त व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए. जर्जर शौचालय की हालत देख और अग्निशमन यंत्र न होने पर डीआरएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.
अर्धवार्षिक निरीक्षण के तहत मड़ियाहूं स्टेशन का निरीक्षण
लखनऊ रेलवे मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी अर्धवार्षिक निरीक्षण के तहत जौनपुर के मड़ियाहूं स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रियों से स्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन पर शौचालय की जर्जर हालात को देख डीआरएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द सफाई के निर्देश दिए.