जौनपुर: परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किये हैं. इसके चलते अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जनपद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है. इसके पहले जिले का रहने वाला कोई व्यक्ति उसी जिले के संभागीय परिवहन विभाग में ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता था. इस नियम में अब बदलाव किया गया है. जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि अब कहीं से भी कोई भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है.
- इसके लिए परिवहन विभाग अपने नियमों में बदलाव कर रहा है.
- वहीं इसकी तैयारियां भी अब विभाग में शुरू कर दी गई है.
- सॉफ्टवेयर में इसके लिए बदलाव किया जा रहा है.
- वही इस नियम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
- उन्हें अब विभाग की लंबी-लंबी लाइनों में लगने से समय की बर्बादी भी कम होगी.
- इन दिनों नए मोटर व्हीकल एक्ट के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं.
- नए नियम के लागू हो जाने से लोगों को काफी फायदा होगा.