उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अब कहीं से भी बनवाये नया ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग में हो रही है तैयारी

परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किये हैं. अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले से अपना लाइसेंस बनवा सकेगा. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अब नए नियम लागू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

लोग अब किसी भी जिले से अपना लाइसेंस बनवा सकेगे.

By

Published : Sep 17, 2019, 1:14 PM IST

जौनपुर: परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किये हैं. इसके चलते अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जनपद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है. इसके पहले जिले का रहने वाला कोई व्यक्ति उसी जिले के संभागीय परिवहन विभाग में ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता था. इस नियम में अब बदलाव किया गया है. जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.

जानकारी देते संवाददाता.
कहीं से भी बनवाये नया ड्राइविंग लाइसेंस-
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि अब कहीं से भी कोई भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है.
  • इसके लिए परिवहन विभाग अपने नियमों में बदलाव कर रहा है.
  • वहीं इसकी तैयारियां भी अब विभाग में शुरू कर दी गई है.
  • सॉफ्टवेयर में इसके लिए बदलाव किया जा रहा है.
  • वही इस नियम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
  • उन्हें अब विभाग की लंबी-लंबी लाइनों में लगने से समय की बर्बादी भी कम होगी.
  • इन दिनों नए मोटर व्हीकल एक्ट के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं.
  • नए नियम के लागू हो जाने से लोगों को काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें-5 ट्रिलियन जीडीपी ग्रोथ पर बोले महेंद्र नाथ पांडेय, मोदी हैं तो मुमकिन है

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कोई भी व्यक्ति कहीं से अप्लाई कर सकता है. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
-हरिशंकर सिंह, मण्डल संभागीय परिवहन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details