उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर परिसर में कर रहे थे ये काम, ग्रामीणों के विरोध पर शुरू कर दी फायरिंग

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में स्थित डीह बाबा मंदिर परिसर में शराब, गांजा पीने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. घटना में चार घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
मंदिर परिसर

By

Published : Apr 5, 2022, 4:38 PM IST

जौनपुर : जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा स्थित डीह बाबा मंदिर पर शराब, गांजा पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. घटना में 2 लोग गोली लगने से और 2 लोग मारपीट होने से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से भीड़ को हटाया. पुलिस ने घायल व्यक्तियों को अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.

जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र गांव मसीद में डीह बाबा के मंदिर पर बिशुनपुर और मसीदा के लोग बैठते हैं. इस मंदिर में बिशुनपुर के लोग आए दिन शराब पीते हैं. मसीदा के लोगों को उनका मंदिर में शराब पीना पसंद नहीं है. मंगलवार को बिशुनपुर के लोग अपने साथियों के साथ मंदिर में शराब पी रहे थे. जब मसीदा के लोगों ने उन्हें मना किया तो उन लोगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

पढ़ेंः मथुरा में गलती से कार पर पत्थर लगने पर की युवक की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक घटना में दो लोग गोली लगने व दो लोग मारपीट में घायल हो गए. मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेश कुमार सिंह ने पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. ये खोखे पॉइंट 2 के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details