जौनपुर:भाजपा के पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह ने मौजूदा विधायक जगदीश नारायण राय पर अपने फेसबुक पेज के माध्यम से प्रहार किया है. डॉ हरेंद्र सिंह ने लिखा है कि 5 साल बराबर 55 दिन यानी कि 5 साल में जितने क्राइम मेरे कार्यकाल में नहीं हुए उससे ज्यादा क्राइम 55 दिन के सुभासपा के विधायक जगदीश राय के कार्यकाल में हुए है. मौजूदा विधायक के आवास को डॉ हरेंद्र सिंह ने मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का शरणस्थली बताया है.
जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.हरेंद्र सिंह ने मौजूदा विधायक जगदीश राय को लेकर फेसबुक के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए है. इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह से पूछताछ की. जवाब में डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि, 5 साल की मेरे कार्यकाल में कानून व्यवस्था किस हालत में थी और मौजूदा विधायक जगदीश नारायण राय के 55 दिन के कार्यकाल में किस हालत में है, इसकी तुलना यदि की जाए तो आपको ज्ञात होगा कि विधायक जगदीश नारायण राय के कार्यकाल में अपराध अपने चरम पर है.
यह भी पढ़े-गरीबों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर तो विधायक ने जताई नाराजगी, कहा- पहले करो पुनर्वास की व्यवस्था
धर्मापुर में हुए दो साहसिक मर्डर के बाद हंगामा ,आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर भी पूर्व विधायक ने मौजूदा विधायक जगदीश नारायण राय को कटघरे में लिया. डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे 5 साल के कार्यकाल के बराबर मौजूदा विधायक के कार्यकाल के 55 दिनों में जफराबाद विधानसभा में अपराध अपने चरम पर है. मौजूदा विधायक जगदीश नारायण राय का आवास बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी की कभी शरण स्थली हुआ करती थी.
भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे 5 साल के कार्यकाल में इस तरह की गुंडई और हत्या नहीं हुआ करता था. लेकिन सुभासपा के विधायक जगदीश नारायण राय के 55 दिन के कार्यकाल में त्रिलोचन और धरना जैसे कांड को आप देख सकते हैं, जिसमें धर्मापुर में कल हुए बादल यादव की हत्या और उसके बाद 3 घंटे तक एक 12 वाहनों के साथ तोड़फोड़ व आगजनी की घटना हुई. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए. ऐसी घटना मेरे 5 साल के कार्यकाल में कभी नहीं हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप