जौनपुर: गुरुवार को जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर मोहल्ले में डबल मर्डर के खुलासे के बाद हर किसी की रूह कांप गई थी. सिरफिरे पड़ोसी आशिक ने एक तरफा प्यार में मां और उसकी मासूम बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी थी. आरोपी ने बड़ी बेटी से एकतरफा इश्क होने पर इस वारदात को अंजाम दिया.
पेशेवर अपराधियों की तरह पुलिस को गुमराह करता रहा अब्दुल पुलिस की भी लापरवाही
जौनपुर के तारापुर तकिया मोहल्ला में रहने वाले महशर ने 16 मार्च को सराय पुख्ता पुलिस चौकी में लिखित सूचना दी थी. तहरीर में उसने बताया था कि उसकी पत्नी अनीशा बेटी बीना और बेटा मोहम्मद 10 मार्च से गायब हैं. तहरीर उसने यह भी बताया कि उसका पड़ोसी अब्दुल उर्फ पुल्लू उन्हें बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस तहरीर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल
अनीशा ने अपनी बड़ी बेटी मुस्कान को मौसी के घर गाजीपुर भेज दिया था. आरोपी ने उसकी बड़ी बेटी को फोन कर धमकी दी. सोशल मीडिया पर अचानक एक ऑडियो वायरल होने लगा. ऑडियो में आरोपी धमकी दे रहा था कि वह तीनों उसके कब्जे में है और अगर उसकी शादी नहीं हुई तो वह उनकी हत्या कर देगा. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. टेक्निकल सेल द्वारा आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाया गया. देर रात पुलिस ने अब्दुल उर्फ पुल्लू को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने मां-बेटी की हत्या कर घर में दफनाये शव, गिरफ्तार
पेशेवर अपराधियों की तरह करता रहा गुमराह
पहले तो पेशेवर अपराधियों की तरह अब्दुल पुलिस को गुमराह करता रहा. वह पुलिस को बताता रहा की महशर की पत्नी और बच्चे बनारस में अपने पहले पति के पास चले गए हैं. पुलिस ने इस सूचना को जब बनारस से चेक कराया तो यह गलत साबित हुई. इसके बाद पुलिस आरोपी के साथ कड़ाई से पेश आने लगी. और फिर जब पुल्लू ने सच बताया तो पुलिस के होश उड़ गए. उसने बताया कि 10 मार्च को ही उसने मां और छोटी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने जब शव के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अपने ही घर में उसने उन दोनों का शव दफन कर दिया है.
बच्चे को लगाता था इंजेक्शन
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्त से मासूम बच्चे को भी बरामद कर लिया है. आरोपी उसे लेकर मुंबई भागने की फिराक में था. बच्चे ने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर जाने की जिद करता तो अब्दुल उसे इंजेक्शन लगा देता था. मासूम की कलाई इंजेक्शन लगाने के कारण काली पड़ चुकी थी.
8 फीट नीचे दफन किया था शव
गुरुवार की सुबह पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर पर खुदाई शुरू करवाई. आधा दर्जन मजदूरों के साथ यह खुदाई तकरीबन 3 घंटे तक चली. इलाके को 100 मीटर के आसपास सीमा तक सील कर दिया गया. तकरीबन 8 फीट गड्ढा खोदने के बाद मां और बेटी के शव आरोपी के घर से बरामद किए गए.