उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस ने छापेमारी में बरामद किया दोहरा - दोहरा बनाने का कारोबार

यूपी के जौनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर दोहरा नामक मादक पदार्थ बरामद किया. साथ ही इस मादक पदार्थ को बनाने वाली मशीन को भी जब्त किया है. पुलिस ने छापेमारी में बरामद दोहरे को फूड विभाग को सौंप दिया.

etv bharat
मादक पदार्थ दोहरा.

By

Published : Feb 1, 2020, 7:28 AM IST

जौनपुरःजिले में दोहरा मादक पदार्थ का सेवन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है. इसके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने के कारण इसे बेचना एवं खाना प्रतिबंध है. इसको देखते हुए दोहरा बनाने वाले एवं बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस विभाग ने सूचना पर लाइन बाजार में छापेमारी की. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में छापेमारी कर दोहरा और इसे बनाने वाली मशीन बरामद किया गया.

पुलिस ने की छापेमारी.

नंद गांव में बनाया जा रहा था दोहरा
पुलिस को सूचना मिली कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नंद गांव में देवनाथ चौरसिया के यहां दोहरा बनाने का काम किया जा रहा है. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र एवं सीओ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर काफी मात्रा में दोहरा बरामद किया गया. साथ ही दोहरा बनाने वाली मशीन को भी जब्त कर फूड विभाग को कार्रवाई करने के लिए दे दिया गया.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: मामूली विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट, फायरिंग का आरोप

दोहरा क्या है, कैसे बनता है
सुपारी को छील कर तीन दिन तक पानी में भिगो कर सड़ाया जाता है. उसके बाद चूना, कत्था, पिपरमिंट, लौंग, इलायची मिलाया जाता है. यह सभी पदार्थ मिलाने के बाद इसमें किसी अन्य मादक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है. दोहरा अत्यंत खतरनाक मादक पदार्थ है. इसके सेवन से कैंसर की संभावना अत्यंत बढ़ जाती है. इससे मुंह का कैंसर, आंत में कैंसर, अल्सर आदि होने की संभावना बढ़ जाती है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर दोहरा बेचने वाले एवं बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. हम लोगों को सूचना मिली कि लाइन बाजार थाने के पीछे नंद गांव में देव नाथ चौरसिया के यहां दोहरा का काम होता है. सूचना पर लाइन बाजार थाना एवं सिटी मजिस्ट्रेट व हम लोगों ने पहुंचकर छापेमारी की और काफी मात्रा में दोहरा बरामद किया गया.
- सुशील कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details