उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे बोले स्कॉर्पियो से कभी-कभी स्कूल आती हैं मैडम, डीएम ने किया निलंबित - कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय

जौनपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार अध्यापकों पर इन दिनों डीएम की कड़ी नजर है. बगैर सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले दो अध्यापकों को डीएम ने निलंबित कर दिया.

dm suspended two primary school teachers in jaunpur
प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते डीएम.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:47 PM IST

जौनपुरः प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन के स्तर को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा ने प्राथमिक विद्यालय भकुरा और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां पर दो शिक्षक गायब पाए गए. पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने डीएम को बताया कि शिक्षिका कामना सिंह स्कूल में कभी-कभी स्कॉर्पियो से आती हैं और पढ़ाती नहीं हैं.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेश कुमार सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह कभी-कभी विद्यालय में आकर जबरदस्ती रजिस्टर में हाजिरी पूरी कर देते थे. वहीं भकुरा की कामना सिंह के बारे में बताया जाता है, कि वह काली स्कॉर्पियो से कभी- कभी आकर हाजिरी लगा देती थीं और हेडमास्टर के रोकने पर उनसे झगड़ा करती थीं. डीएम ने बताया कि ये दोनों लोग अध्यापक के लायक ही नहीं हैं, इसलिए इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है.

पढ़ेंः-जौनपुर: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आज भकुरा प्राथमिक विद्यालय और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. वहीं शिक्षिका पर स्कूल में आकर शिक्षण कार्य नहीं करने की शिकायत भी बच्चों के द्वारा पाई गई. शिक्षिका से अब तक लिए गए वेतन की वसूली का आदेश भी जारी किया गया है और दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details