उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: काम में लापरवाही बरतने पर डीएम ने 70 आशा बहुओं को किया निलंबित - काम में लापरवाही

जौनपुर में डीएम ने 70 आशा बहुओं को निलंबित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 90 आशा बहुओं पर काम में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर डीएम ने यह कार्रवाई की.

etv bharat
जौनपुर में डीएम ने 70 आशा बहुओं को किया निलंबित.

By

Published : Dec 30, 2019, 6:47 PM IST

जौनपुर: जनपद में तीन हजार के ऊपर आशा बहुओं की नियुक्ति की गई है, जो सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने का काम करती हैं. आशा बहू गांव-गांव जाकर जच्चा बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करती हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुहिम को आगे बढ़ाती हैं.

जानकारी देते डीएम.
जनपद में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कराए गए सर्वें में 90 आशा बहुओं पर काम में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट दी गई थी, जिसको जानने के लिए डीएम ने जनपद में तैनात आशा बहुओं को बुलाया. लेकिन इन आशा बहुओं में केवल 20 ही उपस्थित हुईं. आशा बहुओं के इस बर्ताव पर जिलाधिकारी ने 70 आशा बहुओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी. इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मचा गया.ये भी पढ़ें: जौनपुर: मूली की तरह यह नींबू भी बना आकर्षण केंद्र, देखने के लिए दूर-दूर से आते है लोगडीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक हजार की आबादी पर एक आशा बहू को नियुक्त किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में 90 आशा बहुओं के कामकाज को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके संबंध में उन्हें बुलाया गया था. मौके पर 70 आशा बहू नहीं उपस्थित हुईं, जिसके कारण उन सभी को निलंबित किया गया है. जो आशा बहुएं उपस्थित हुईं, उन्हें माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details