जौनपुर: काम में लापरवाही बरतने पर डीएम ने 70 आशा बहुओं को किया निलंबित - काम में लापरवाही
जौनपुर में डीएम ने 70 आशा बहुओं को निलंबित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 90 आशा बहुओं पर काम में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर डीएम ने यह कार्रवाई की.
जौनपुर में डीएम ने 70 आशा बहुओं को किया निलंबित.
जौनपुर: जनपद में तीन हजार के ऊपर आशा बहुओं की नियुक्ति की गई है, जो सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने का काम करती हैं. आशा बहू गांव-गांव जाकर जच्चा बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करती हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुहिम को आगे बढ़ाती हैं.