जौनपुर :जिले के दोनों लोकसभा सीटों के नामांकन खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सिंबल प्रदान किया गया. प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कराई गई. जिसमें आचार संहिता से जुड़े बिंदुओं के विषय में बताने का कार्य किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की उपस्थिति में जनपद के दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई. प्रत्याशियों को बताया गया कि मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार बंद कर देना है. भारतीय सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बृजेश प्रजापति ने बताया कि यह जानकारी मुझे पहली बार मिली है कि किस तरह चुनाव में प्रचार सामग्रियों के तहत प्रचार किया जाता है. किस तरह चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करना है.
जौनपुर: प्रत्याशियों को डीएम ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ - आचार संहिता
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सभी प्रत्याशीयों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई है.
आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया की जनपद के दोनों लोकसभा सीटों के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों को बुलाया गया था. इसमें दोनों सीटों के पर्यवेक्षक भी शामिल थे. निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई है.