उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमृत योजना में लेट-लतीफी पर डीएम की दो टूक, 7 दिन में नहीं हुआ काम तो एजेंसी ब्लैकलिस्ट - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

यूपी के जौनपुर जिले में चल रही अमृत योजना में हो रही लेट लतीफी की शिकायत मिलने के बाद प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी और जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधित एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि सात दिन में ठीक से काम नहीं हुआ तो एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

अमृत योजना में लेट-लतीफी पर डीअमृत योजना में लेट-लतीफी पर डीएम की दो टूकएम की दो टूक
अमृत योजना में लेट-लतीफी पर डीएम की दो टूक

By

Published : Jun 3, 2021, 12:38 PM IST

जौनपुर:जिले में अमृत योजना के अंतर्गत हो रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सुस्त गति को देखते हुए प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी और जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा ने कंपनी को कड़ी फटकार लगाई गई है. सड़कों में सीवर पाइप लाइन डालने के लिए गली मोहल्लों को खोद कर छोड़ दिया गया है. काम की सुस्त रफ्तार के चलते लगातार जनपद के लोगों की शिकायत जिलाधिकारी को मिल रही थी.

जानकारी देते जिलाधिकारी
प्रभारी मंत्री ने एजेंसी को लगाई फटकार

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के दौरे पर भी यह बात सामने आई. इसके बाद से अधिकारियों के साथ इस मामले पर गहन समीक्षा की गई. इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हो रहे कार्य की प्रगति संतोषजनक है, लेकिन अमृत योजना के अंतर्गत हो रहे काम में काफी शिकायत मिल रही है. इस संबंध में संबंधित एजेंसी को नोटिस भी जारी की गई थी. प्रभारी मंत्री के दौरे में एजेंसी को कड़े शब्दों में फटकार भी लगाई गई. कोरोना के कारण कार्य की गति धीमी थी लेकिन फिर भी एजेंसी का काम बहुत खराब रहा है. हालांकि अभी एजेंसी को 7 दिनों का समय दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी अगर काम नहीं होगा तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि एजेंसी को कई बार पूर्व में नोटिस भेजी गई थी. एजेंसी द्वारा लगातार इस काम में हीला-हवाली की जा रही थी. इस संदर्भ में कई बार जनता की शिकायत भी प्राप्त हुई है. इनको भी संज्ञान में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details