जौनपुर:जिले में निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारीने चुनाव में मतदाता औसत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में विभिन्न संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव के तहत प्रशासन जनपद में 254 मॉडल बूथ बनाने की तैयारी में लगा हुआ है.परीक्षा ग्रह में चले जागरुकता अभियान के मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी शामिल हुए. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जेसीआई क्लब, गैस एजेंसी अन्य समाज सेवी संस्थाएं पेट्रोलियम विभाग, इंटर कॉलेज के प्राचार्य और अधिकारियों को बुलाया गया.
जौनपुर: डीएम ने मतदाताओं को वोट के लिए किया जागरुक - voters
जौनपुर में निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. सोमवार को जिले के निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने चुनाव में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया. अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
जिलधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि जौनपुर में पिछले लोकसभा चुनाव में पचास प्रतिशत के ऊपर मतदान हुआ था. इस बार प्रयास रहेगा कि जनपद में 70 प्रतिशत तक वोटिंग कराया जा सका. इसके लिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. दिव्यांगों के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की कर ली गई है. इससे उन्हें वोटिंग करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. महिलाओं के लिए वोट डालने की अलग से लाइन व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए बैठने और पानी पीने की व्यवस्था भी की गई है.