जौनपुर: लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जनपद में मतदाता एक्सप्रेस गाड़ी चलायी जा रही है. यह गाड़ी जनपद के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरेगी, जो लोगों को 12 मई को होने वाले मतदान में वोट करने की अपील करेगी. पूरे उत्तर प्रदेश में तीन मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस चलाई जा रही है.
जौनपुर: डीएम ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी के तहत मतदाता एक्सप्रेस नाम से प्रदेशभर में तीन गाड़ियां भी चलाई जा रही है. इस गाड़ी को जौनपुर डीएम ने कलेक्ट्रेट से रवाना किया.
मतदाता एक्सप्रेस नाम से प्रदेशभर में तीन गाड़ियां भी चलाई जा रही है.
कलेक्ट्रेट से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
- इसके तहत जिला कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में मतदाता एक्सप्रेस को डीएम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए, जो गाड़ी पर बैठकर जनपद में घूमने का कार्य करेंगे.
- एक्सप्रेस विभिन्न जिलों से घूमकर आज जनपद जौनपुर पहुंची है.
- यह लोगों को 12 मई को वोट देने के लिए जागरुक करने का काम करेगी.
जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज मतदाता एक्सप्रेस रवाना किया गया है. मतदाता एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को वोट करने की अपील की जा रही है.
-अरविंद मलप्पा बंगारी , जिला निर्वाचन अधिकारी