उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में 29 अधिकारियों को जारी नोटिस - जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नोटिस दी

जौनपुर में जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण न करने पर 29 अधिकारियों को नोटिस जारी की है. इन अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निस्तारित करने की चेतावनी दी गई है.

शिकायतों के जल्द निस्तारण की चेतावनी
शिकायतों के जल्द निस्तारण की चेतावनी

By

Published : Mar 26, 2021, 9:43 AM IST

जौनपुर: शिकायतों के निस्तारण में उदासीन रवैये पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 29 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. 15 दिनों के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण करने की चेतावनी भी दी गई है. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि शिकायतों का निस्तारण न होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

दो दिन पहले की थी समीक्षा
बता दें कि दो दिनों पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्हें कई अधिकारियों की ओर से शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने की जानकारी मिली. कई शिकायतें हैं, जो डिफाल्टर पाई गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने गुरुवार को 29 अधिकारियों को नोटिस जारी की है.

इन अधिकारियों को मिली नोटिस
जारी किए गए नोटिस में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई, एसडीएम सदर, केराकत, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं और शाहगंज हैं. इसके अलावा तहसीलदार सदर, केराकत, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं एवं शाहगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीडीओ, डीपीआरओ, एक्सईएन विद्युत प्रथम, बीएसए, डीआईओएस, डीपीओ, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और डीएसओ शामिल हैं.

इन अधिकारियों को मौके पर जाकर 15 दिनों में समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details