जौनपुर:जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने हाई अलर्ट जारी किया. जिले के सभी ब्लॉक प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए, ताकि लो और हाई लेवल एरिया में बाढ़ आने पर समय से पहले मदद पहुंचाई जा सके.
जानकारी देते डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी. पढ़ें- मेरठ: सड़क पर जुमे की नमाज पर प्रतिबंध, एसएसपी ने जारी किया आदेश
डीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से जारी किया अलर्ट
- बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिले में सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी किया.
- मौसम विभाग के द्वारा हाई अलर्ट जारी करने के बाद डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और ब्लॉक प्रमुखों को निर्देश दिए.
- डीएम ने जिले के पांचों नदियों के लो लेवल और हाई लेवल एरिया को चिन्हित करने का निर्देश दिया.
- डीएम ने कहा कि इससे समय पर बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा सकेगी.
मौसम को देखते हुए जिले की पांच प्रमुख नदियों के लो लेवल एवं हाई लेवल एरिया को चिन्हित किया गया है. बाढ़ की स्थिति आने पर जिला प्रशासन अन्य विभागों से कोऑर्डिनेट करके कार्रवाई करेगी. इसके अतिरिक्त हमे इलाहाबाद से भी मदद मिलेगी.
-अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी