उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने जिला पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण, जानें कौन आए निशाने पर - जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण

यूपी के जौनपुर में सोमवार को जिलाधिकारी ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी नदारद मिले. डीएम ने सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
जौनपुर डीएम ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 1, 2021, 2:09 PM IST

जौनपुर: जिलाधिकारी ने सोमवार की सुबह जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. औचक निरीक्षण के दौरान विभाग के आलाधिकारी समेत 6 कर्मचारी नदारद मिले. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा गया है.

ये कर्मचारी मिले नदारद
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उस दौरान अपर मुख्य अधिकारी जगत प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ लिपिक सविता श्रीवास्तव, ड्राइवर लल्लन प्रसाद, सहायक लेखाकार प्रीति जायसवाल, चपरासी राकेश कुमार श्रीवास्तव और कर्मचारी बबीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई रखने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का टेंडर हो गया है, उनका कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए. इसके अलावा खराब अलमारियों को निष्प्रयोज्य घोषित किया जाए और दीवार की मरम्मत भी कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details