उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः डीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण - district hospital jaunpur

एक मरीज की ओर से शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याओं को भी जाना.

निरीक्षण करते डीएम

By

Published : Jul 5, 2019, 9:07 AM IST

जौनपुरः जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने हॉस्पिटल की साफ-सफाई, कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने और दवाओं को डिस्प्ले करने का आदेश दिया, जिससे मरीजों को दवाओं की जानकारी आसानी से मिल सके. बता दें कि एक मरीज की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल की निरीक्षण करने पहुंचे थे.

अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी.

जाने क्या है मामला:
⦁ एक मरीज की शिकायत पर डीएम ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.
⦁ डीएम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का हाल देखा और फिर मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना.
⦁ डीएम के औचक निरीक्षण से हॉस्पिटल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
⦁ इस दौरान डीएम के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश:
⦁ निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई पर ध्यान देने को लेकर जोर दिया.
⦁ इसके साथ ही हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने की भी बात कही.
⦁ एलसीडी मॉनिटर पर दवाओं की जानकारियों को डिस्प्ले किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details