जौनपुर: लॉकडाउन में इंसान ही नहीं बल्कि पशु भी परेशान हैं और बड़ी संख्या में पशु भूख से परेशान होकर दम तोड़ रहे हैं. जनपद में पशुओं की इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. जनपद में पशुओं के लिए भूसा बैंक बनाया गया है. ग्राम पंचायत स्तर पर इस बैंक की स्थापना की गई है, जिसमें किसानों के द्वारा स्वेच्छा से भूसा दान दिया जाएगा.
वहीं इस इकट्ठा हुए भूसे को फिर नजदीक की गौशाला पर पहुंचा दिया जाएगा. इस भूसा बैंक के माध्यम से जहां पशुओं के चारे का इंतजाम होगा और कोई भी पशु भूखा नहीं रहेगा, क्योंकि इस संकट के दौर में पशुओं की हालत कुछ ज्यादा खराब है. जिले में संचालित दो दर्जन से ज्यादा गोशालाओं में लॉकडाउन का संकट भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान गोशालाओं में पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि भूसे की कमी का सामना इन पशुओं को करना पड़ रहा है.
डीएम ने की भूसा बैंक की स्थापना
इस समस्या को देखते हुए जनपद के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद में बेसहारा गोवंश के लिए एक भूसा बैंक स्थापित किया है. जनपद के ग्राम पंचायत स्तर पर इस भूसा बैंक की स्थापना की गई है. इस भूसा बैंक में ग्रामीण किसान के द्वारा स्वेच्छा से भूसा दान दिया जा रहा है. इस भूसा को इकट्ठा करके नजदीकी गो-शालाओं तक पहुंचाया जा रहा है. जिलाधिकारी की इस पहल से बेसहारा घूम रहे गो-वंशो के खाने का संकट खत्म हो जाएगा, क्योंकि अब उनके लिए चारे की कोई कमी नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी के पिता का दिल्ली एम्स में निधन
बेसहारा पशुओं को चारे की समस्या से निजात दिलाने के लिए भूसा बैंक की स्थापना की है. इस भूसा बैंक में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से भूसा दान कर सकता है. ग्राम पंचायत स्तर पर इस बैंक को स्थापित करके इकट्ठा हुए भूसे को गौशाला में पहुंचा दिया जाएगा, जिससे साल भर तक पशुओं को भूसे की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी