उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का किया औचक निरीक्षण - राजकीय महिला इंटर कॉलेज जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्कूलों की खराब हालत को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों की खराब व्यवस्था को देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को फटकार भी लगाई.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Nov 23, 2019, 12:09 PM IST

जौनपुर:जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अचानक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान छात्राओं की संख्या विद्यालय में निर्धारित संख्या से काफी कम थी. वहीं स्कूल में 21 अध्यापकों में से केवल 15 अध्यापक ही उपस्थित मिले. जिलाधिकारी ने छात्राओं से कुछ सवाल भी किए, जिसका वह जवाब भी नहीं दे पाईं. इस पर वह काफी नाराज हुए और जिला विद्यालय निरीक्षक को 15 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण.

उपस्थित नहीं मिले शिक्षक
⦁ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह अचानक से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे.
⦁ इस दौरान विद्यालय का परिसर साफ-सुथरा नहीं था.
⦁ विद्यालय में 303 छात्राओं में से छात्राओं की उपस्थिति भी काफी कम थी.
⦁ 21 अध्यापकों में से सिर्फ 15 शिक्षक उपस्थित पाए गए.
⦁ छात्राओं से उन्होंने कुछ सवाल भी पूछे, जिसका वह जवाब नहीं दे पाईं.
⦁ उन्होंने छात्राओं के परिजनों से भी फोन पर बात भी की.
⦁ छात्राओं के लिए बनाए गए हॉस्टल की व्यवस्था भी काफी बदहाल मिली.
⦁ जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फटकार लगाते हुए 15 दिन में व्यवस्थाओं को सही करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी ने किया हमला, मौत

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति काफी कम है. वहीं 21 अध्यापकों में से 15 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए. विद्यालय की खराब व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details