उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा ने आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या - जयसिंहपुर गांव में गोली मार कर हत्या

यूपी के कन्नौज में चाचा ने आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव को गोली मारकर हत्या कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में दो और लोगों को भी गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:47 AM IST

कन्नौजः जिले में गुरुवार देर रात आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर कर दी गई. फायरिंग में मृतक के दो भाइयों को भी गोली लगी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डायल 112 को फोन किया था. लेकिन समय रहते पुलिस नहीं पहुंची, जिसके चलते हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक तालग्राम थाने के जयसिंहपुर गांव निवासी सूरज पाल अनुज का भतीजे आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव व भतीजे बंटू सिंह कठेरिया के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. गुरुवार को देर शाम बंटू सिंह का भाई अंकित कहीं जा रहा था, तभी चाचा सूरज पाल ने उसे उल्टा सीधा कहा. जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. अंकित ने बताया कि इसके बाद चाचा सूरज पाल अनुज व उनके साथी बंदूक लेकर घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक गोली बंटू के सिर में लग गई और मौके पर ही मौत हो गई. ताबड़तोड़ फायरिंग से आस पास अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग में परिवार के दो और लोगों को गोली लगी है.अंकित का आरोप है कि डायल 112 व थाने की पुलिस को फ़ोन किया. घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो गए.

हत्या की की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को मिली आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस की लापरवाह रवैये से नाराज परिजनों शव को नहीं उठाने देने से इंकार कर दिया. पीड़ित परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजने नहीं देंगे. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि सगे चाचा-भतीजे के बीच किसी झगड़ा हुआ था. इसके बाद चाचा सूरज ने बंटू व उसके दो भाईयों को गोली मार दी. जिसमे बंटू की मौत हो गयी. बाकी दो अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक बंटू के भाईयों ने चाचा के बेटों के साथ झगड़ा किया था.

इसे भी पढ़ें-गिफ्ट देने के लिए आंख बंद करवाई, फिर बेल्ट से घोट दिया प्रेमिका का गला, बेवफाई से था नाराज

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details