उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः राशन की दुकानों का सर्वर फेल, मायूस होकर लौटे बीपीएल कार्डधारक - जौनपुर जनपद में दुकानों पर बांटा जा रहा राशन

जौनपुर जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर 15 अप्रैल से गरीबों को राहत देने के लिए अतरिक्त राशन का वितरण किया जा रहा है. गुरुवार को सर्वर की समस्या आने के कारण राशन वितरित नहीं किया जा सका.

etv bharat
सर्वर फेल होने से मायूस लौटे राशन लेने पहुंचे लोग

By

Published : Apr 17, 2020, 11:36 AM IST

जौनपुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है. देश भर में लॉकडाउन की अवधि इस बार 19 दिनों के लिए बढ़ाई गई है. ऐसे में में जहां गरीब और मजदूर लोगों का रोजगार छिन गया हैं. हालांकि शासन-प्रशासन की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क राशन की व्यवस्था की है.

सर्वर फेल होने से नहीं मिल सका राशन, मायूस लौटे लोग

लॉकडाउन के चलते सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए प्रति यूनिट 5 किलो अतिरिक्त राशन दे रही है. इसी कड़ी में जौनपुर जनपद में अतिरिक्त राशन 15 तारीख से सभी राशन की दुकानों से बांटा जा रहा है. राशन को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे, लेकिन सर्वर फेल होने के कारण राशन का वितरण नहीं हो सका. जिससे लोग मायूस होकर अपने घर लौट गए.

बताते चलें कि गुरुवार को राशन लेने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण राशन कार्ड धारकों को मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- जौनपुर में कोरोना संक्रमित मिला एक जमाती, मरीजों की संख्या हुई पांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details