उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

dispute between two sides
दो पक्षों में हुई मारपीट

By

Published : Oct 12, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:15 PM IST

जौनपुर:जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में पांच महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसको लेकर मारपीट की यह घटना हुई. घटना में चार लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मछलीशहर के बिशनपुर गांव में हुई मारपीट में एक पक्ष से सात लोग और दूसरे पक्ष से पांच लोग नामजद हैं. इसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.
Last Updated : Oct 12, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details