उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पकौड़े खरीदने को लेकर विवाद में चलें ईंट-पत्थर, सात धरे - सुल्तानपुर कोहड़े गांव में विवाद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

fighting between two parties over electoral rivalry in jaunpur
जौनपुर में चुनावी रंजिश में मारपीट करने पर सात गिरफ्तार.

By

Published : Nov 7, 2020, 11:59 PM IST

जौनपुर: जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कोहड़े गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से चले ईंट-पत्थरों से दो लोग घायल हो गए. शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सपा पर लगाया आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मल्हनी उपचुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह का समर्थन किया था, जिसके कारण सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उन लोगों को मारा पीटा गया है. इसके अलावा उन्होंने पढ़ने जा रही लड़की को रोक कर मारने पीटने का आरोप भी सपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से लड़ाई हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

सात लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पकौड़े खरीदने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details