जौनपुर :भोजपुरी फिल्म स्टार एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल के तेरहवीं के मौके पर उनके पैतृक गांव भोजपुरी फिल्मी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और फिल्म स्टार अभिनेत्री आम्रपाली पहुंची. यहां उन्होंने रवि किशन के पिता के तस्वीर पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. दिनेश ने कहा कि पुजारी जी का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहता था.
भोजपुरी फिल्मी स्टार दिनेश लाल यादव. जौनपुर के केराकत विकासखंड बिसुई बराई गांव में भोजपुरी फिल्म स्टार एवं सांसद रवि किशन के पिता श्यामनारायन शुक्ल का त्रयोदशी के मौके पर शामिल होने के लिए बीजेपी के नेता एवं भोजपुरी जगत से जुड़े कलाकारों का सिलसिला लगा रहा. इसमें भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव एवं अभिनेत्री आम्रपाली पहुंची. दिनेश लाल यादव ने कहा कि हम लोग बहुत करीब से जुड़े हुए थे. पुजारी जी का हम लोगों को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है. कमाल के व्यक्ति थे उनका व्यक्तित्व महान था. भगवान स्वर्ग में ऊंचा स्थान देगा.
सीएए पर बोले निरहुआ
जो लोग सीएए पर इसका विरोध कर रहे है, उनको इसके बारे में समझना चाहिए. जो लोग अज्ञानता के कारण विरोध कर रहे है वो अच्छा नहीं है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
आजमगढ़ की जनता ने जिस तरह का सांसद चुना है. उन्हें वो मिला है.
दिल्ली चुनाव पर निरहुआ ने कहा
मनोज तिवारी मेरे साथी हैं. उनका चुनाव प्रचार करने के लिए जाता हूं. दिल्ली के चुनाव में हम भी प्रचार करने जायेंगे. हम वहां जीत रहे हैं, सरकार हमारी बनेंगी.