उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गौरीशंकर धाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, सावन के दूसरे सोमवार पर किया जलाभिषेक - सोमवार का व्रत रखने के फायदे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सुजानगंज में स्थित गौरीशंकर धाम पर सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. भक्त अपने आराध्य देव को जलाभिषेक करने के लिए पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

गौरीशंकर धाम पर भक्तों का जनसैलाब

By

Published : Jul 29, 2019, 5:18 PM IST

जौनपुर: जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक गौरीशंकर धाम मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. देर रात से ही भक्त हर-हर महादेव और बोलबम का जयघोष करते हुए पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

गौरीशंकर धाम पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

भक्तों की सुरक्षा के लिए किये गए कड़े इंतजाम-

  • गौरीशंकर धाम पर भक्तों की भीड़ देखते हुए मंदिर की निगरानी के लिए कड़े इंतजाम भी किये गए हैं.
  • मंदिर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा कई थाने की फोर्स एवं महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है.
  • मंदिर पर शांति व्यवस्था को देखते हुए मछलीशहर सुजानगंज मार्ग व बदलापुर प्रयागराज मार्ग डायवर्ड कर दिया गया है.
  • प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मंदिर पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं.

गौरीशंकर धाम पर शांतिपूर्ण जलाभिषेक हो रहा है,सुरक्षा की दृष्ट से कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी व महिला एवं पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. सावन के सोमवार को देखते हुए भारी भीड़ उमड़ रही है. और शांति पूर्वक जलाभिषेक हो रहा है.
-राजेन्द्र प्रसाद, बदलापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details