जौनपुरः जिले का त्रिलोचन महादेव मंदिर भक्तों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. इस मंदिर पर महाशिवरात्रि को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं. यहां पर स्थापित भगवान शिव की अद्भुत शक्ति को माना जाता है. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है.
सुबह 4:00 बजे से ही त्रिलोचन महादेव मंदिर पर भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. भक्त लाइनों में लगकर गंगाजल को भगवान शिव पर चढ़ाते हुए पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं.
जनपद मुख्यालय से 25 किमी. की दूरी
त्रिलोचन महादेव का मंदिर जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित है. वहीं यह मंदिर वाराणसी के नजदीक होने के कारण भक्तों के आस्था का एक बड़ा केंद्र है. इस मंदिर की प्राचीनता और अद्भुत स्वरूप के कारण यहां पर दूर-दराज से भक्त महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.