उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सीएचसी से ट्रांसफर होने के बावजूद जमे हुए हैं पूर्व अधीक्षक - जौनपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पूर्व अधीक्षक का ट्रांसफर किया गया था. इसके बावजूद लगातार वो उसी सामुदायिक केंद्र में काम कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

पूर्व अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:49 AM IST

जौनपुर:केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता को लेकर पूर्व अधीक्षक की शिकायत की गई थी. जिस पर कार्रवाई के बाद उनका ट्रांसफर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी वहां कार्य कर रहे हैं. वहीं अब मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

पूर्व अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
  • यहां नियमितता को लेकर पूर्व अधीक्षक डॉ. विशाल यादव की शिकायत की गई थी.
  • जिस पर कार्रवाई के बाद उनका ट्रांसफर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया था.
  • डॉ. विशाल यादव इसके बावजूद रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे.
  • केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही काम कर रहे हैं.
  • वहीं अस्पताल से एसी निकालकर अपने आवास में भी लगा लिया है.
  • स्वास्थ्य विभाग का कोई भी आदेश उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा सा लग रहा है.

यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद के भाई ने कहा, 'दबाव में कराया गया है कुबूलनामा'


मामला संज्ञान में आया है. अगर वह अपनी नई जगह पर नहीं चार्ज लेते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जाएगी.
-अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details