जौनपुर:केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता को लेकर पूर्व अधीक्षक की शिकायत की गई थी. जिस पर कार्रवाई के बाद उनका ट्रांसफर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी वहां कार्य कर रहे हैं. वहीं अब मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
- मामला केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- यहां नियमितता को लेकर पूर्व अधीक्षक डॉ. विशाल यादव की शिकायत की गई थी.
- जिस पर कार्रवाई के बाद उनका ट्रांसफर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया था.
- डॉ. विशाल यादव इसके बावजूद रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे.
- केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही काम कर रहे हैं.
- वहीं अस्पताल से एसी निकालकर अपने आवास में भी लगा लिया है.
- स्वास्थ्य विभाग का कोई भी आदेश उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा सा लग रहा है.