जौनपुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेहटी जलालपुर सीएससी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कमियां दिखने पर नाराजगी भी जाहिर की और उन्हें समय से दुरुस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
दअसल, गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक अचानक जौनपुर पहुंच गए. मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया. डिप्टी CM के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. सबसे पहले उन्होंने CHC में बेड की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद वो वार्ड में बेड देखने पहुंचे. वार्ड में बेड के पास गंदगी देखकर डिप्टी सीएम डॉक्टरों पर भड़क गए और कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने छत पर जाले को साफ करने के निर्देश दिया. साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा.