पूरे पांच साल में सरकार पर नहींं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोपः डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - पीएम मोदी
रविवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.
दिनेश शर्मा ने जौनपुर में सभा को किया संबोधित
जौनपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है. जिले में छठवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. सभी दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रविवार को बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला.