उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूरे पांच साल में सरकार पर नहींं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोपः डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - पीएम मोदी

रविवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

दिनेश शर्मा ने जौनपुर में सभा को किया संबोधित

By

Published : Apr 21, 2019, 8:20 PM IST

जौनपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है. जिले में छठवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. सभी दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रविवार को बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित.
डिप्टी सीएम ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि वह संसद में आकर राफेल-राफेल चिल्लाते हैं. जबकि वह पूरे 5 साल में प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी आरोप साबित नहीं कर पाए. वहीं जब संसद में उनकी पलक झपकती है तो पूरा देश हंसता है. दूसरी तरफ जब हमारे पीएम की पलक झपकती है तो पाकिस्तान भी डरने लगता है.इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में एक नारा गढ़ा. उन्होंने कहा कि 'गली गली में शोर है- एक बात श्योर है, हमारा पीएम प्योर है- कहने वाला चोर है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details