जौनपुर: उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए जनसभा कर वोट मांगने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जौनपुर के मल्हनी विधानसभा पहुंचे. दिनेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मल्हनी विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनती है तो विकास और तेजी से होगा."
बक्सा थाना क्षेत्र स्थित नौपेड़वा बाजार के यादवेश इंटर कालेज में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया. दिनेश शर्मा के निशाने पर सपा बसपा गठबंधन था. दिनेश शर्मा ने कहा कि "मायावती ने सपा अध्यक्ष को सबसे बड़ा धोखेबाज बताया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी हत्या की साजिश की थी. इनके साथ जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, लेकिन प्रदेश की जनता को यह पहले से पता था इसलिए बीजेपी को 325 सीटे मिली."