जौनपुर: जनपद में अटाला और बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई, जिसके बाद एनआरसी और सीएए के विरोध में लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनआरसी और सीएए का विरोध करते हुए लोगों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. लोगों ने बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद कोतवाली और चहारसू चौराहा होते हुए शाही किले तक जमकर नारेबाजी की.
जौनपुर: NRC और CAA को लेकर लगे सरकार विरोधी नारे, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा - एनआरसी और सीएए
जौनपुर में एनआरसी और सीएए के विरोध में लोगों ने जुमे की नमाज के बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
जौनपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन.
ये भी पढ़ें: यह परिषदीय स्कूल कॉन्वेंट स्कूलों को दे रहा है टक्कर, स्कूल में स्मार्ट है पढ़ाई का तरीका
उन्होंने बताया कि शहरवासियों और धर्मगुरुओं की मदद से नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया गया. फिलहाल जनपद में सभी जगह शांति व्यवस्था कायम है.